Auto Expo 2016: बीएमडब्ल्यू ने पेश की 7सीरिज़ नई X1

2/4/2016 1:37:43 PM

जालंधर: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडल्यू ने आज अपनी बहुप्रचारित एस सीरिज तथा एक्स1 कारें यहां ऑटो एक्सपो 2016 में पेश की हैं। कंपनी ने यह नई कारें अपने चेन्नई कारखाने में बनाई हैं। 

इस नई बीएमडल्यू 7 सीरिज की कीमत दिल्ली शोरूम में 1.11 करोड़ रुपये से लेकर 1.55 करोड़ रुपये तक जाएगी जबकि बीएमडल्यू एक्स1 की कीमत 29.90 लाख रुपये से शुरू होकर 39.90 लाख रुपये तक जाएगी। खास बात यह है कि इन कारों को क्रिकेटर व राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने पेश किया है। उपर दी गई तस्वीरों में अप इस कार को देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static