विंटेज के साथ कस्टम का मेल : बीएमडब्ल्यू ने फिर से बनाया R5

5/24/2016 10:32:06 AM

जालंधर : आर5 को 60 साल हो चुके हैं लेकिन बीएमडब्ल्यू आर5 एक बैस्ट लुकिंग मोटरसाइकिल है। बीएमडब्ल्यू मोटररॉड (BMW Motorrad) आर5 को ट्रिब्यूट देने के लिए बेहतरीन तरीके से डिजाइन करके आर5 होममेज (R5 Hommage) कांसैप्ट को पेश किया है।

इस कांसैप्ट डिजाइन में 1930 के दशक का आर5 वापस देखने को मिला है। बीएमडब्ल्यू ने उत्तरी इटली के Concorsod Eleganza Villad Este में इसे पेश किया है। बीएमडब्ल्यू पिछले 3 सालों से इस इवैंट में कांसैप्ट मोटरसाइकिल को शोकेस कर रहा है।  

बीएमडब्ल्यू आर5 होममेज में मूल 500सीसी बॉक्सटर ट्विन इंजन लगा है जो एयर-कूल्ड है लेकिन बीएमडब्ल्यू ने इसमें सुपरचार्जर का प्रयोग किया है। स्वीडिश कस्टम बिल्डर्स रोनी एंड बैनी नोरन ने बड़ी मेहनत से इसके इंजन को दोबारा बनाया है। इंजन के पुनर्निर्माण के लिए बीएमडब्ल्यू मोटररॉड द्वारा टीम निर्धारित की गई थी। 

टीम ने आर5 को पुनर्जीवन देने के लिए बड़ी मेहनत की है। बीएमडब्ल्यू आर5 का फ्रेम, फ्यूल टैंक और रियर फैंडर नया है लेकिन इसमें पुराने आर5 की झलक देखने को मिलती है। सिलैंडर हैड कवर और फ्रंट क्रैंककेस में भी नयापन है लेकिन एक बात जरूर ध्यान देने वाली है और वो यह कि इसका डिजाइन मूल आर5 जैसा ही है। इंजन और गियरबॉक्स के इंटरनल पाटस भी हैडक्राफ्टेड हैं। फिलहाल आर5 होममेज के प्रोडक्शन की कोई जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कंपनी इसे सीमित संख्या में बनाने के बारे में सोचे।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static