एक बार चार्ज होकर 183 किलोमीटर तक चलेगी BMW की यह कार (तस्वीरें)

5/5/2016 11:38:20 AM

जालंधर: जर्मन की लक्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW ने अपनी नई आई3 कार को अपडेट करते हुए 2017 मॉडल तैयार किया है, ताकि इस कार को चलाने वाला इसे एक बार चार्ज कर पूरा सफर आसानी से तय कर सके।

इस कार में BMW ने पहले से बेहतर बैट्री लगाई है जो पुराने मॉडल से 22 किलोवॉट की बजाय 33 किलोवॉट पॉवर जनरेट करेगी। नए बैट्री पैक को लगाने के साथ ही बीएमडब्‍ल्‍यू ने इसके लिए नया लेवल 2 चार्जर बनाया है जिससे यह 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। हालांंकि 50 किलोवॉट के डीसी चार्जर की मदद से यह बैटरी महज 40 मिनट में 80 पर्सेंट फुल हो जाएगी।

इस बैटरी के साइज को पहले जितना ही रखा गया, लेकिन कार के वजन को 45 किलोग्राम बढ़ाया गया है। बैटरी की क्षमता में इजाफा होने से इसकी रेंज भी 129 किलोमीटर से बढ़कर 183 किलोमीटर हो गई है।

हाइब्रिड बीएमडब्‍ल्‍यू आई3 कार में 2 सिलिंडर वाला 650सीसी इंजन मौजूद है जो पेट्रोल से भी चलता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता को 7.1 लीटर से बढ़ाकर 9.1 लीटर का बनाया गया है। हालांकि, बीएडब्‍ल्‍यू ने आई3 रेंज एक्‍सटेंडर कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। 2017 में लांच होने वाली यह आई3 कार टेस्‍ला की बहुचर्चित मॉडल 3 कार को कड़ी टक्‍कर देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static