BMW भारत में लांच करेगी बेहद पॉवरफुल बाइक, जानिए कीमत
5/4/2016 3:25:58 PM

जालंधर: जर्मन की ऑटोमेकर कंपनी BMW ने अपनी नई कम कीमत BMW G 310 R बाइक की टेस्टिंग दक्षिण भारत की सड़कों पर शुरु कर दी है। इस बाइक को खास तौर पर भारत की सड़को को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है।
बाइक के फीचर्स -
इंजन:
इस बाइक में 313cc सिंगल-सिलिंडर DOHC इंजन दिया जाएगा जो 9500rpm पर 34bhp की पॉवर जनरेट करेगा। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक 145 kmph की टॉप स्पीड पर आसानी से पहुंच जाएगी।
माइलेज:
कंपनी ने बेटर एयर और फ्यूल मिक्सचर के लिए इसमें ट्विस्टेड हेड वाला कन्टेड सिलिंडर शामिल किया है, जो किसी भी तरह की फ्यूल क्वालिटी पर काम कर 36 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देगा।
डिजाइन:
सस्पेंशन की बात की जाए तो इसके फ्रंट में 41mm मोटे शॉकर और रियर में मोनोशॉक दिया गया है, साथ ही इसमें 300 mm फ्रंट और 240 mm डिस्क ब्रेक्स ABS के साथ मौजूद हैं।
कीमत:
इस बाइक को 1.8 लाख से लेकर 2 लाख रुपए कीमत में दिसंबर 2016 तक लांच किया जाएगा।
यह बाइक भारत में KTM डूक 390, महिंद्रा मोजो 300, बेनेल्ली TNT 300 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।