एप से पता चल जाएगा कार में है कितना पैट्रोल
8/11/2016 6:09:15 PM

जालंधर : अगर आपके पास कार है और घर में एमेजाॅन का ईको डिवाइस है तो आप वाॅयस कमांड की मदद से कार में फ्यूल के बारे में पता कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास बी.एम.डब्ल्यू. की कार होनी चाहिए। इसके साथ ही कार को घर के कमरे में बैठे-बैठे लाॅक कर सकते हैं।
बी.एम.डब्ल्यू कनैक्टिड एप - फिलहाल यह एप आई.ओ.एस. के लिए उपलब्ध होगा और इसे आने वाले समय में एंड्राॅयड के लिए पेश किया जाएगा। इस फीचर की शुरूआत सितम्बर से शुरू होगी।
बी.एम.डब्ल्यू. कनैक्टिड एप कैलेंडर और मैप्स के साथ इंटीग्रेटेड होता है और अगर आप कहीं जा रहे हैं तो कार में कितना समय लगेगा इस बारे में भी बताएगा।