अब कंप्यूटर के ब्लू स्क्रीन Error से मिलेगा छुटकारा

4/13/2016 2:53:14 PM

जालंधरः अगर आप विंडोज कंप्यूटर यूज करते हैं तो आपको ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के बारे में जरूर पता होगा। ज्यादातर Windows 8.1 और 10 की सबसे बड़ी दिक्कतों में से एक ब्लू स्क्रीन Error जो कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर देता है। कई बार इससे आपका जरूरी डेटा डिलीट भी हो जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने इससे निजात दिलाने के लिए Windows 10 के एनिवर्सरी अपडेट में एक QR कोड जोड़ा है। कोड के बगल में विंडोज की वेबसाइट का लिंक होगा जिसके जरिए इस एरर के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट की लिंक के नीचे एक कोड दिया जाएगा। आपको माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट में कॉल करके इस कोड को बताना होगा। इसके बाद कस्टमर केयर आपकी मदद करेंगे।

अगर आपके मोबाइल में QR Code स्कैनर एप्प है, तो इसके जरिए आप स्क्रीन पर दिए गए कोड को स्कैन कर सकते हैं। गौरतलब है कि आप फिलहाल आम लोगों के लिए एनिवर्सरी अपडेट जारी किया नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static