BitTorrent ने लांच की म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग एप्प

6/27/2016 4:19:36 PM

जालंधर: मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी बीट-टोरेंट की तरफ से एक नई एप्प लांच की गई है। बीट-टोरेंट नायो नाम की यह एप ओन् डिमांड वीडियो और म्युज़िक स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करवाती है। इस में हर तरह के आर्टिस्ट के गाने और वीडियो आप सर्च कर सकते हो। यह सर्विस वैसे तो फ्री है परन्तु आर्टिस्ट यह फैसला ले सकता है कि वह अपना कंटैंट फ्री देना चाहता है या पैड। 

 बीट-टोरेंट के क्रिएटिव इनीशिएटिव के वाइस प्रैजीडैंट स्ट्रैत्थ श्रैडर का कहना है कि लाइव स्ट्रीमिंग वाले कंटैंटस को ज़्यादा से ज़्यादा डाउनलोड किया जाता है जिस करके इंटीपैंडैंट आर्टिस्ट जो ज़्यादा मशहूर नहीं हैं, उन को मौका मिलता है कि वह इस फ्री सर्विस की मदद के साथ ख़ुद को इस्टैबलिश कर सकें।

बीट-टोरेंट की यह एप्प बाकी स्ट्रीमिंग साइटों की तरह ही काम करती है परन्तु जो इस में अलग है वह है वी. आर. स्पोर्ट। यह एप्प अभी सिर्फ़ एंड्रायड प्लैटफोर्म पर गुगल प्ले स्टोर में मौजूद है परन्तु कंपनी का रहना है कि इस एप्प को बहुत जल्द आई. ओ. ऐस्स. और एप्पल टी. वी. प्लैटफोर्म पर लांच किया जाएगा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static