बाइक्स के लिए भी बनाया जा रहा है स्मार्ट एमरजैंसी सिस्टम

5/5/2016 9:46:34 AM

जालंधर : कारों तथा अन्य चौपहिया वाहनों में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एमरजैंसी सिस्टम लगाया जाता है जोकि गंभीर हादसों के दौरान जानें बचाने के काम आता है पर इस तरह का स्मार्ट एमरजैंसी सिस्टम दोपहिया वाहनों में देखने को नहीं मिलता, हालांकि दोपहिया वाहनों को भी सुरक्षा की उतनी ही जरूरत होती है जितनी चौपहिया वाहनों को। इस बात का ध्यान रखते हुए बी.एम.डब्ल्यू. द्वारा मोटरसाइकिलों के लिए भी स्मार्ट एमरजैंसी सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

जो एमरजैंसी तकनीक मोटरसाइकिलों के लिए बनाई जा रही है इसमें इंटैलीजैंट एमरजैंसी काल की सुविधा दोपहिया वाहनों में हादसों के दौरान होने वाले जान-माल के नुक्सान को बचा सकती है। इसमें दिए गए आटोमैटिक रिस्पांस सिस्टम के कारण यह भी कहा जा रहा है कि इसमें आर्टीफीशियल इंटैलीजैंस का इस्तेमाल भी किया गया है।

स्मार्ट एमरजैंसी सिस्टम 

बी.एम.डब्ल्यू. द्वारा तैयार किया गया इंटैलीजैंट एमरजैंसी काल (आई.ई.सी.) सिस्टम और लीन एंगल सैंसर्ज न सिर्फ बाइक के गिरने या क्रैश होने की खबर देते हैं बल्कि इसके साथ जल्दी ही सहायता के लिए एमरजैंसी काल भी करते हैं। यदि एक्सीडैंट अधिक गंभीर है तो एमरजैंसी काल के साथ-साथ यह सिस्टम आपकी लोकेशन भी साथ में सैंड करता है। अगर एक्सीडैंट छोटा है तो आपके पास एमरजैंसी काल को कैंसिल करने का भी समय होगा।

कब तक आएगी यह टैक्नोलॉजी 

भारत, अमरीका आदि में यह टैक्नोलॉजी इतनी जल्दी  नहीं आने वाली पर आई.सी.ई. को सबसे पहले जर्मनी में 2017 के करीब लांच किया जाएगा तथा इसके बाद इसको यूरोप के अन्य देशों में फैलाया जाएगा। अन्य देशों में इसकी उपलब्धता के बारे कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि कम्पीटिशन को देखते हुए इस टैक्नोलाजी में प्रयोग किए जाने वाले टूल्स को अन्य कम्पनियां भी कापी कर सकती हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static