सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों में इन मॉडल्स ने बनाया अपना नाम
4/18/2016 3:36:16 PM
जालंधर: सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा बरकरार रहा। हाल ही में समाप्त हुई फाइनैंशल इयर की टॉप-10 लिस्ट में मारुति के एक या दो नहीं बल्कि पूरे छह मॉडल्स शामिल हुए लेकिन इस लिस्ट में केवल एक ही SUV अपनी जगह बना पाई।
टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुई ये कारें-
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
सेल्स के मामले में मारुति की ऑल्टो एक बार फिर पहले नंबर पर रही। पिछले साल इस कार की 2,63,422 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन अब यह आंकड़ा 2,64,492 यूनिट्स तक पहुंच गया।
2. मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी की डिजायर। इस कॉम्पैक्ट सिडान की कुल 2,34,242 यूनिट्स की बिक्री हुई।
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट ने 1,95,043 यूनिट्स के साथ अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा। हालांकि 2014-15 में स्विफ्ट की सेल्स 2,01,338 यूनिट्स की रही थी।
4. मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)
वैगनआर की फाइनैंशल इयर में 1,69,555 यूनिट्स की बिकी के साथ यह कार टॉप-10 की लिस्ट में चौथे स्थान पर बरकरार रही।
5. ह्यूंदै ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)
पांचवे नंबर पर रही ह्यूंदै की ग्रैंड आई10, इस कार के कुल 1,26,181 यूनिट्स की बिक्री हुई।
6. ह्यूंदै एलीट आई20 (Hyundai Elite i20)
छठा स्थान ह्यूंदै की ही एलीट आई20 कार ने बनाया। ह्यूंदै ने इस कार के 1,04,841 यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की।
7. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
सातवें स्थान पर रही मारुति सुजुकी की सेलेरियो। कंपनी ने यह जगह ह्यूंदै की इयॉन को हटाकर हासिंल की और पहली बार टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई। एक साल में सेलेरियो के 87,428 यूनिट्स की बिक्री हुई।
8. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की SUV बोलेरो 81,559 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवें नंबर पर रही। खास बात यह है कि बोलेरो एकलौती ऐसी SUV है जिसने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
9. मारुति सुजुकी ओमनी (Maruti Suzuki Omni)
मारुति सुजुकी की वैन ओमनी ने इस लिस्ट में नौवां स्थान हासिल किया। 2015-16 में कंपनी ने इस गाड़ी के 79,949 यूनिट्स को बेचने में सफलता हासिल की।
10. होंडा सिटी (Honda City)
दसवें नंबर पर रही होंडा की सिडान सिटी। एक साल में इस कार की कुल 77,548 यूनिट्स की बिक्री हुई।

