बेंटले ने भारत में पेश की पहली एसयूवी, कीमत 3.85 करोड़ रूपए

4/22/2016 5:01:37 PM

जालंधर: बेंटले ब्रिटिश की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो अपनी लक्जरी मोटरकार्स को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस कंपनी ने भारतीय बाजार में आज अपनी पहली स्पोर्ट्स युटिलिटी एसयूवी कार ‘बेंटायगा’ उतारी है जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 3.85 करोड़ रूपए रखी गई है। 

भारत में बेंटले की इस नई कर की डिलीवरी दो हफ्तों में शुरू कर दी जाएगी। एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बाग्ला ने आज पत्रकारों को बताया कि ‘बेंटायगा’ एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसे लेकर उनके पास सैकड़ों बुकिंग्स हो चुकी हैं। 
आइए जानते हैं बेंटली बेंटेगा के फीचर्स के बारे में... 
इंजन:
इस कार में W12 इंजन शामिल है, जिसे 12-सिलिंडर वाला दुनिया का सबसे अडवॉन्स्ड इंजन बताया जा रहा है। इस 6-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ यह SUV 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.0 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 300 किमी/घंटा है।
इंटीरियर:
इस लग्जरी कार का इंटीरियर शानदार है जिसमें इसका डैशबोर्ड आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा। बेंटेगा के इंटीरियर को ग्राहक द्वारा चुने गए लेदर के कलर के हिसाब से मैच करवाया जाएगा, चाहे वह कारपेट हो, ओवरमैट हो या सीटबेल्ट। 
अन्य फीचर्स:
इस गाड़ी में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग बैठ सकते हैं साथ ही कार की पिछली सीटों पर भी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी हुई है। बेंटेगा में लगा इलेक्ट्रॉनिक नाइट विजन इसके इनोवेटिव फीचर्स में से एक है, जो सामने आने वाली चीजों को इन्फ्रारेड टेक्नॉलजी से पहचानता है। इसके अलावा बेंटले का नया 8-इंच वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन में सहायता प्रदान करता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static