पैसे देकर भी नही खरीदी जा सकेगी बेंटली की यह कार, 22 अप्रैल को होगी लांच (तस्वीरें)
4/17/2016 1:27:21 PM
जालंधर: बेंटले मोटर्स लिमिटिड ब्रिटिश की एक कंपनी है जो अपनी लक्जरी मोटरकार्स को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। यह कंपनी दुनिया की सबसे तेज और महंगी SUV बेंटली बेंटेगा (Bentley Bentayga) को भारत लाने के लिए तैयार है, जिसे कंपनी 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी। भारत में बेंटली बेंटेगा के बेस मॉडल की कीमत करीब-करीब 3.80 करोड़ रुपए होगी जबकि टॉप वैरिएंट लगभग 5 करोड़ रुपए में मिलेगा।
आइए जानते हैं बेंटली बेंटेगा के फीचर्स के बारे में...
इंजन:
इस कार में W12 इंजन दिया जाएगा, जिसे 12-सिलिंडर वाला दुनिया का सबसे अडवॉन्स्ड इंजन बताया जा रहा है। इस 6-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ यह SUV 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.0 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है, और इसकी टॉप स्पीड लगभग 300 किमी/घंटा है जो इसे दुनिया की सबसे तेज एसयूवी बना देती है।
इंटीरियर:
इस लग्जरी कार का इंटीरियर शानदार है जिसमें इसका डैशबोर्ड आपको सबसे ज्यादा पसंद आएगा। बेंटेगा के इंटीरियर को ग्राहक द्वारा चुने गए लेदर के कलर के हिसाब से मैच करवाया जाएगा, चाहे वह कारपेट हो, ओवरमैट हो या सीटबेल्ट।
अन्य फीचर्स:
इस गाड़ी में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग बैठ सकते हैं साथ ही कार की पिछली सीटों पर भी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी हुई है। बेंटेगा में लगा इलेक्ट्रॉनिक नाइट विजन इसके इनोवेटिव फीचर्स में से एक है, यह सामने आने वाली चीजों को इन्फ्रा-रेड टेक्नॉलजी से पहचानता है। इसके अलावा बेंटले का नया 8-इंच वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन में सहायता प्रदान करता है।
बताया जा रहा है कि इस मॉडल की सिर्फ 20 कारें ही भारत आएंगी जो सारी की सारी पहले ही बुक हो चुकी हैं। यानी कि यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अभी आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा।

