बजाज ने नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध की अपनी यह शानदार बाइक

8/8/2016 11:29:14 AM

जालंधर: भारत की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने एवेंजर क्रूज को नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कर दिया है जिसमें से एवेंजर के 220सीसी मॉडल को स्ट्रीट मैट वाइल्ड ग्रीन कलर और 150 सीसी मॉडल को कॉस्मिक रेड कलर में लांच किया गया है। कीमत की बात की जाए तो क्रूज के 220सीसी मॉडल की कीमत 85,497 रुपए है जबकि 150 सीसी मॉडल की कीमत 75,500 रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है।

आपको बता दें कि क्रूजर सेगमेंट में बजाज की नई बाइक एवेंजर क्रूज 220 ने बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में बजाज एवेंजर की नई सीरीज को लांच किया था। जिसमें बजाज क्रूज 220, बजाज स्ट्रीट 220 और स्ट्रीट 150 आदि शामिल है।
इंजन:
बजाज की एवेंजर क्रूज 220 बाइक में 220सीसी, सिंगल सिलिंडर, ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व DTS-i इंजन लगा है जो 8400 RPM पर 18.76 BHP की पावर और 17.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150 में 150सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 14.3 बीएचपी की पावर और 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static