पहली कंपनी जो लाएगी दुनिया की पहली बिना चाबी वाली कार

2/21/2016 9:57:11 AM

जालंधर : ऑटोमोबाइल जगत में वोल्वो एक ऐसा लग्जरी ब्रांड है जिनकी कारों को सबसे सुरक्षित माना जाता है। अब यह स्वीडिश कार मेकर अपनी कारों में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर रही है। वोल्वो ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2017 तक वर्ल्ड की पहली ऐसी कार पेश करेंगे जिसके लिए चाबी की जरूरत नहीं होगी। जरा ध्यान दें यहां बात की-लैस एंट्री की नहीं बल्कि वोल्वो ऐसी कार की बात कर रहा है जिसमें की (चाबी) का इस्तेमाल ही नहीं होगा। 

वोल्वो अगले साल पेश करने वाली इस कार में फिजीकल चाबी की जगह एक मोबाइल एप्लीकेशन पेश करेगी, जिससे चाबी को पूरी तरह से रिप्लेस कर दिया जाएगा। यह डिजीटल चाबी ब्लूटुथ की मदद से काम करेगी। किसी फिजिकल चाबी की तरह वोल्वो की यह डिजीटल चाबी दरवाजे खोलने व लॉक करने, डिक्की खोलने, इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने में मदद करेगी।  

कम्पनी ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा कि इस नई टैक्नोलॉजी से अपने ग्राहकों को मोबाइल एप्लीकेशन पर एक से अधिक डिजीटल चाबी प्राप्त करने की सम्भावना की पेशकश की जा सकती है जिससे वह अपनी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर रखी गई अपनी अलग-अलग वोल्वो गाडिय़ों का प्रयोग बिना किसी चाबी के कर सकेंगे।

यह कहना है वोल्वो का : 

वोल्वो में प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी और व्हीकल लाइन मैनेजमैंट के वाइस प्रैजीडैंट हेनरिक ग्रीन ने कहा कि नई टैक्नोलॉजी हमारे ग्राहकों के लिए इसलिए है कि उनकी लाइफ आसान बने और उनके समय की बचत हो। 

इस कम्पनी के साथ यहां होगी टैसिंटग: 

स्वीडन के गोथेनबर्ग हवाई अड्डे पर स्थित कार शेयरिंग फर्म सनफ्लीट के साथ मिलकर वोल्वो इस टैक्नोलॉजी को पायलट प्रोग्राम के तहत इस साल टैस्ट करेगी। अगले साल तक सीमित संख्या में व्यावसायिक रूप से उपलब्ध कारों में नई डिजीटल चाबी टैक्नोलॉजी को लगाया जाएगा। 

एम.डब्ल्यू.सी. में देखने को मिलेगी : 

वोल्वो इस इनोवेटिव की-लैस कार टैक्नोलॉजी को पहली बार बार्सीलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में पेश करेगी जो 22 से 25 फरवरी तक चलेगी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल इवैंट है जिसमें विश्व से कई कम्पनियां बार्सीलोना आकर अपने फोन्स का प्रदर्शन करती हैं। इसके अलावा इस इवैंट में कई सारी टैक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है और इस बार वोल्वो यहां पर अपनी डिजीटल चाबी को पेश करेगी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static