ऑटोमैटिक गियर के साथ लांच हुई मारुति की बलेनो जेटा
4/7/2016 2:15:42 PM
जालंधरः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो के पेट्रोल संस्करण जेटा को नए फीचर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत सात लाख 47 हजार 701 रुपए है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं विक्रय) आर. एस. कलसी ने इसे आज यहां पेश करते हुये कहा, डिजाइन, प्रौद्योगिकी एवं प्रदर्शन की बदौलत बलेनो काफी लोकप्रिय हो रही है।
ग्राहकों की मांग को देखते हुए हम लगातार इसकी उपलब्धता बढ़ा रहे हैं। इससे पहले बलेनो के डेल्टा वेरियेंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके मद्देनजर हमने जेटा को भी इसी विकल्प के साथ उतारा है, जिसे ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित नयी पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर तैयार बलेनो में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीडोमीटर डिस्प्ले, एलईडी लैम्प और डुअल एयरबैग है।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2015 में लांच होने के बाद से अबतक देश भर में कंपनी के प्रीमियम शोरूम नेक्सा के जरिये 44 हजार बलेनो बेची जा चुकी है। यह जापान को निर्यात की जाने वाली कंपनी की पहली कार है। साथ ही कंपनी की भारत से 100 से अधिकों देशों को बलेनो का निर्यात करने की योजना है।