कार के बारे में पूरी जानकारी देगी यह छोटी सी डिवाइस

6/6/2016 5:42:20 PM

जालंधर - आटोमेटिक नाम की एक कंपनी ने कारों के लिए खास अडैप्टर विकसित किया है जो आपकी कार की मॉनीटरिंग करने में मदद करेगा और स्मार्टफोन एप के जरिए यूजर को कार के बारे में सारी जानकारी देगा।

इस डिवाइस के खास फीचर्स की बात की जाए तो यह फ्यूल एफिशिएंसी और ट्रिप कॉस्ट के साथ स्पीड लिमिट क्राॅस करने पर अलर्ट देगी। आपको बस इस डिवाइस को कार के डैशबोर्ड के साथ या डैशबोर्ड प्लगइन पर अटैच करना होगा जिससे यह आपको फोन पर इंजन के बारे में जानकारी देना शुरू कर देगी।

''आटोमेटिक कनेक्टेड कार एडाप्टर'' फ्यूल एफिशिएंसी, इंजन चेक, कार में खराबी, हार्ड-ब्रैकिंग वर्निंग्स आदि की जानकारी देगा। इस डिवाइस द्वारा मॉनीटर किया गया सारा डॉटा आपकी गूगल ड्राइव और एवरनोट में सेव हो जाएगा। इसके अलावा कार के क्रैश होने पर यह डिवाइस डॉक्टर को भी सूचित करेगी। इस डिवाइस को $99.95 (करीब 6,696 रुपए) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static