Auto Expo 2016: जगुआर ने पेश की दो पेट्रोल वैरिएंट कार

2/3/2016 3:52:43 PM

ग्रेटर नोएडाः देश सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली लक्जरी कार इकाई जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड ने आज ऑटो एक्सपो में अपने बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स सलून जगुआर एक्स ई पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46.5 लाख रुपए तक है। 

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष रोहित सूरी ने 13वें ऑटो एक्सपो में इसके दो संस्करण उतारते हुए बताया कि पहले संस्करण में 2.0लीटर 147 किलोवाट टर्बाे4 पेट्रोल इंजन है और दूसरे में 2.0 लीटर 177 किलोवाट टर्बाे4 पेट्रोल इंजन है। इनमें 8-स्पीड इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। उन्होंने कहा कि दूसरा संस्करण 6.8 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकडऩे में सक्षम है। दोनों संस्करणों में 20.32इंच टचस्क्रीन इंटरटेनमेंट सिस्टम भी है। पहले संस्करण की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 39.90 लाख रुपए तथा दूसरे संस्करण की 46.50 लाख रुपए है। 

सूरी ने कहा, ‘‘नई जगुआर एक्स ई अपने स्टाइलिश लुक एवं उन्नत तकनीक की बदौलत ग्राहकों को पसंद आएगा। पेट्रोल इंजन वाली कारों की बढ़ती मांग के मद्देनजर हमने नई एक्स ई पेश की है। इसे ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिलेगा।’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static