Asus ने लांच किया नया स्मार्टफोन

8/10/2016 12:23:25 PM

जालंधर - ताइवानी बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Asus ने नया ZenFone Go (ZB450KL) स्मार्टफोन लांच किया है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले रूस में RUB 7990 (करीब 8,250 रुपए) कीमत के साथ उपलब्ध किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे ग्लोबली भी लांच किया जाएगा। 
इस स्मार्टफोन की खासियतें -

डिस्प्ले 480x854 पिक्सेल्स 4.5 इंच FWVGA
प्रोसेसर  1.2 GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 410
GPU एड्रीनो306 
ओ.एस ZenUI 2.0 बेस्ड ओन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ
रैम 1GB
रोम 8 GB
कैमरा 8 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट अप-टू 128 GB
बैटरी 2070mAH

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static