अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में उगाया पहला फूल

1/18/2016 2:39:35 PM

जालंधर: नासा समय-समय पर स्पेस को लेकर कई तरह की रिसर्च करती रहती है। हाल ही में एस्ट्रोनॉट स्कॉट कैली की तरफ से स्पेस में पहली बार फूल उगाया गया है। इस पलांट को उगाने की जीनिया पलांट की तरफ से पिछले साल कोशिश की गई थी पर यह ज़्यादा नमी के कारण जलना शुरू हो गया था। 

इस के बाद स्कॉट कैली ने स्पेस में प्लांट उगाने का ज़िमा उठाया, उन का कहना है कि हमने पुराने शडियूल को उलट कर पलांट को पानी देकर इसे उगाया है। इस पर अंतरिक्ष यात्रियों का कहना है कि जिस तरह मार्क विटनी ने फिल्म में आलू उगा कर मंगल पर सरवाईव किया था, उसी तरह अगर वास्तव में ऐसा हो सके तो यह एक बड़े ऐवोल्यूशन से कम नहीं होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static