प्रिज्मा जैसी एप्प जो फोटो नहीं वीडियो को बना देती है पेंटिंग (वीडियो देखें)

8/5/2016 4:09:36 PM

जालंधर: आर्टिस्टो एक ऐसी एप्प है जो काम को मशहूर प्रिज्मा एप्प की तरह करती है परन्तु यह एप्प फोटो को नहीं बल्कि वीडियो को पैंडिंग जैसे इफेक्ट देती है। इस एप्प में 10 सेकेंड की वीडियो को प्रिज्मा जैसे फ़िल्टर मिलते हैं, जिस कारण वीडियो का पूरा व्यू ही बदल जाता है। इस एप्प को रशिया की टैक कंपनी Mail.ru की तरफ से एंड्रायड और आई. ओ. एस. दोनों के लिए बनाया गया है। कंपनी के वी. पी. आना आरटोमोनोवा ने अपने फेसबुक पेज पर इस एप्प के बारे में बताते हुए लिखा कि कंपनी की तरफ से 8 दिनों में डिवैल्लप किया गया है। 
 
 
इस एप्प में आपको बहुत कम फ़िल्टर इफेक्टस मिलेंगे। कंपनी की तरफ से इस एप्प को अमरीका में My.com कंपनी के अंतर्गत लांच किया गया है जो कि गेम्स और एप्स डिवैल्लप करती है। इस एप्प को यूज करने वालों का कहना है कि यह एप्प इस्तेमाल करते समय कई बार क्रेश होती है और फ़िल्टर होने पर एप्प बहत ज़्यादा समय लगाती है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static