क्या आपने डाऊनलोड की हैं इस हफ्ते की 5 बैस्ट एप्स

4/12/2016 11:17:43 AM

जालंधरः क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं जो अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग एप्स इंस्टाल कर उनका प्रयोग करते रहते हैं। अगर हां तो इस सप्ताह बहुत से ऐसे एप्स लांच हुए हैं जो आपको इस्तेमाल करके देखने चाहिएं। इनमें से कुछ एप्स तो ऐसे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप इन्हें अपने फोन की स्टोरेज में जगह भी दे देंगे। आइए जानते हैं इस सप्ताह लांच हुए कुछ कमाल के एप्स के बारे मेंः - 
 
Reddit
 
रेडिट ने अपना आधिकारिक एप्प लांच कर दिया है। फिलहाल यह एप्प अमरीका, ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में ही उपलब्ध है। इस एप्प से आपको अपने फोन में रेडिट इस्तेमाल करने का बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा। एक बोनस के रूप में इस एप को शुरू में इस्तेमाल करने पर तीन महीने के लिए रेडिट गोल्ड का ऑफर मिलता है। 
 
Hooked
हुक्ड एक ऐसा एप है जिससे आप अन्य लोगों की चैट पढ़ सकते हैं। हालांकि यह चैट रियल नहीं होती। दरअसल यह चैट छोटी कहानियों के फार्मेट में होती है। इस एप्प में अलग-अलग शैलियों की चैट्स उपलब्ध हैं जिससे आप जब चाहें कुछ इंटरसिंटग पढ़ सकते हैं और यह कहानियां छोटी भी होती हैं ताकि आप बोर न हों। इसके अलावा आप भी चैट लिखकर सब्मिट कर सकते हैं जिसे अन्य लोग पढ़ेंगे। इस एप्प का हाईलाइट फीचर यह है कि आप चैट को पढऩे के अलावा कमैंट भी कर सकते हैं।  
 
Hub Keyboard
माइक्रोसॉफ्ट का हब की-बोर्ड अब आई.ओ.एस. पर उपलब्ध है। यह एप ठीक वैसा ही है जैसा एंड्रॉयड ओ.एस. पर चलता है। इसमें दिया गया डाक्यूमैंट फीचर वन ड्राइव में पड़े ऑफिस 365 के डाक्यूमैंट्स के यू.आर.एल. को टाइप और पेस्ट करने की सुविधा देता है। कांटैक्ट फीचर की मदद से आप आसानी से नाम के जरिए कांटैक्ट की जानकारी पा सकते हैं। हब की-बोर्ड के आई.ओ.एस. वर्जन में एक फीचर नहीं है और वह यह कि इससे कोई भी भाषा टाइप करते वक्त वह झट से ट्रांसलेट नहीं होती।
 
This
यह एक टिप्पणी करने वाला एप्प है जिससे यूजर सब्जैक्ट पर प्वाइंट कर मार्क लगा सकता है और इमेज पर टैक्स्ट लिख सकता है। यह एप अलग-अलग कन्फिग्रेशंस के साथ फोटो पर 7 प्वाइंटर लगाने की पेशकश करता है जिसे अपने आप एडजस्ट भी किया जा सकता है। 

Zero Click
नाम से धोखा मत खा जाना यह डोमिनोज का नया एप है जिसकी मदद से एक बटन दबाते ही पिज्जा आर्डर हो जाएगा। इस एप में आपको एक बार अपना पसंदीदा पिज्जा और पता भरना है इसके बाद अलगी बार जब आप एप को ओपन करेंगे तो 10 सैकेंड बाद पिज्जा अपने आप आर्डर हो जाएगा, है न मजेदार एप्प।   

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static