ऑनलाइन उपलब्ध हुआ एप्पल का आईफोन अपग्रेड प्रोगराम

4/27/2016 1:51:02 PM

जालंधर: एप्पल का अपग्रेड प्रोगराम अब अॉनलाइन उपलब्ध है, इस का मतलब यह है कि आपको हर बार स्टोर में जाकर लेटेस्ट डिवाइस के बारे में पता नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने यह प्रोगराम आईफोन 6एस और 6एस पल्स की रिलीज के समय लांच किया था। इस प्रोगराम के अंतर्गत नए आईफोन के लिए आप 32 डालर प्रति महीने की सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं जो 24 महीनों की होगी। खास बात यह है कि आप एक साल बाद अगले 24 महीनों की सब्स्क्रिप्शन लेकर नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को ट्रेड कर नए में एडजस्ट कर सकते हैं।

यह प्रोगराम 32 डालर के साथ 16 जी. बी. आईफोन 6ऐस से ले कर 45 डालर के साथ 128 जी. बी. आईफोन 6ऐस पल्स तक उपलब्ध है, जिसमें आपको एप्पल केयर पल्स की सुविधा भी मिलेगी। यह प्रोगराम अभी अमेरिका में ही उपलब्ध है लेकिन बहुत जल्द इसे यू. के. और अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static