क्या Apple मार्च में लांच करेगी नया iPad Pro

2/26/2016 1:34:22 PM

जालंधर: एप्पल अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अपने आई फोन और आई पैड को लेकर काफी मशहूर है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने नए 9.7 इंच के iPad Pro को 15 मार्च के दिन पेश करेगी। इस नए iPad Pro को खास तौर पर स्मार्ट कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करवाने लिए बनाया गया।

कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नही किया लेकिन इतना जरूर बताया कि इसकी शिपमेंट 18 मार्च से शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके साथ एप्पल नया कॉम्पैक्ट 4-इंच का iPhone 5se भी पेश करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static