साल के अंत तक लांच हो सकती है एप्पल की नई स्मार्टवाच

8/9/2016 12:22:01 PM

जालंधर : एप्पल की पहली स्मार्टवाच पिछले साल अप्रैल में लांच हुई थी और इस साल एप्पल वाच 2 के लांच होने की उम्मीद की जा रही है। कीजीआई विश्लेषक Ming-Chi Kuo जोकि एप्पल के लांच होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी देते रहते हैं, का कहना है कि एप्पल की नई स्मार्टवाच इस साल के अंत तक आ सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह बात भी सामने आई है कि नई एप्पल वाच में टीएसएमसी प्रोसैसर, वाटरप्रुफ क्षमता में सुधार देखने को मिलेगा। जबकि दूसरी तरफ यह बात सामने आई है कि दिखने में यह एप्पल वाच की तरह ही होगी। हालांकि इसमें जीपीएस, बेहतर जियो-लोकेशन क्षमता, बड़ी बैटरी और पतले डिजाइन को पेश किया जाएगा।

Kuo के मुताबिक एप्पल वाच 2 में एल.टी.ई. सपोर्ट और काॅल करने और उठाने वाला फीचर 2017 में आएगा। हालांकि एप्पल वाच 2 भी बजट फ्रैंडली आॅप्शन के साथ नहीं आने वाली।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static