एप्प कंट्रोल्ड स्नीकर्स से मिलेगा एक्सट्रीम कम्फर्ट
1/5/2016 12:12:46 PM
जालंधरः फ्रांसीसी कंपनी Zhor टेक द्वारा ऐसे स्नीकर डिजाइन किए जा रहे हैं जो डिजिटल Sole से बने है। इन स्नीकर की खासियत यह है कि नए कांसेप्ट के तहत आप इसे स्मार्टफोन एप्प की मदद से टाइट कर सकते हैं।
Zhor टेक द्वारा तैयार किए गए स्मार्ट शूज में खास फीचर इसमें लगा सैंसर है, जो आपको पैरो पर दबाब पड़ने पर प्रैशर से स्टेप्स को ट्रैक करता है और इनफार्मेशन को आपके स्मार्टफोन एप्प पर डिस्प्ले करता है। इस समय यह डिजिटल Soles केवल एक प्रोटोटाइप है। कंपनी द्वारा अभी इन स्मार्ट शूज के मूल्य अथवा उपलब्धता का कोई विवरण नहीं दिया गया है ।