Ambrane ने भारत में लांच किया 20800 mAh पावर बैंक

7/10/2016 12:43:03 PM

जालंधर - भारत में कंप्यूटर पेरिफेरल और मोबाइल एेक्सेसरी निर्माता कंपनी Ambrane ने नया 20800 mAh क्षमता वाला P-2000 पावर बैंक 1,699 रुपए कीमत में लांच किया है। इसे वाइट और ग्रे कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
पावर बैंक के फीचर्स - 
आकर्षक डिजाइन - 
पावर बैंक को कंपनी ने स्लीक डिजाइन के तहत बनाया है ताकि इसे आसानी से कहीं भी जेब में रखकर ले जाया जा सके। लाइटवेट होने के साथ इस पावर बैंक की ग्रिप भी काफी बढ़िया है।
हाई कैपेसिटी सेल -
पावर बैंक में कंपनी ने सैमसंग द्वारा निर्मित लिथियम-आयन सेल्स का यूज किया है ताकि यह लम्बे समय तक बिना परेशानी के यूज किया जा सके।
USB पोर्ट्स -
इसमें तीन USB 2.0 पोर्ट्स और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया है। जिसमें से दो USB पोर्ट 5V/2.1A की आउटपुट देते हैं और एक पोर्ट 5V/1A की आउटपुट देता है। माइक्रो USB पोर्ट की बात की जाए तो यह इसे चार्ज करने के लिए यूज किया जाएगा।
बैटरी कैपेसिटी -
इस पावर बैंक से आप 2500mAh की कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन को 7 से 8 बार पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं। इसमें मौजूद बैटरी 12 से 13 घंटों में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static