अमेजन ने रिव्यू में पेश किया इको डॉट स्पीकर

6/19/2016 5:01:15 PM

जालंधर - अमेजन इको को ब्लूटूथ स्पीकर और वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में दुनिया भर में काफी पसंद किया गया है क्योकि इसे कैरी करना और कहीं भी साथ लेकर जाना काफी आसान है। इस बात पर ध्यान देते हुए अब अमेजन ने एक नया प्रोडक्ट Echo Dot $90 (करीब 6036 रुपए) कीमत में पेश किया है, जो एक वर्चुअल असिस्टेंट का काम करेगा और आपको मौसम कैसा है (what's the weather) पूछने पर सारी जानकारी देगा। 

इस स्मार्ट स्पीकर को बढ़े स्पीकर्स के साथ चलाने के लिए आपको ऑक्सिलिरी केबल से कनेक्ट करना होगा। इसे चलाने के लिए आपको इसे अलेक्सा iOS और एंड्रॉयड एप से WiFi की मदद से अटैच करना होगा। यह एप आपके Echo Dot की सेटिंग्स और थर्ड-पार्टी सर्विसेज को मैनेज करेगी। इसे आप अपने बेडरूम में 30 फीट की दूरा से चला कर हाई-एंड म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static