इन डिवाइसिस पर मिल रही है भारी छूट

8/8/2016 1:23:46 PM

जालंधर - अमेजन इंडिया एक बार फिर 8 से 10 अगस्त के बीच ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन कर रही है। कंपनी ने बताया है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी।

अमेजन एप्प से खरीदारी करने पर एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा और वेबसाइट पर 7.5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर को कम से कम 5,000 रुपए की खरीदारी करनी होगी। ऑफर के तहत 2,000 रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन इंडिया पर ये डील्स पूरे दिन चलेंगी। इसलिए आप अगर कोई प्रडक्ट खरीदना चाहते हैं तो जब भी ऑफर देखें तो उसे खरीद लें।
अमेजन ग्रेट इंडिया सेल में मिल रही है बेहतर डील्स -
1. सैमसंग ऑन7 प्रो -

पिछले साल अक्टूबर के महीने में लांच हुआ यह सैमसंग स्मार्टफोन अमेजन ग्रेट इंडिया सेल 2016 में 10,190 रुपए की कीमत के साथ गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में मिल रहा है।
2. लॉजिटेक एक्सेसरी -
लॉजिटेक एक्सेसरी की बात करें तो यह काफी लोकप्रिय हैं। लॉजिटेक बी170 वायरलेस माउस 549 रुपए, लॉजिटेक ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर 1,499 रुपए, आीपैड एयर के लिए एक इंटिग्रेटेड कीबोर्ड के साथ लॉजिटेक टाइप प्लस प्रोटेक्टिव केस 2,999 रुपए में उपलब्ध है।
3. लाइटनिंग केबल्स -
ऐप्पल लाइटनिंग गीकटाइटन 1एम एमएफआई केबल 599 रुपए की जगह 499 रुपए में मिल रही है। जबकि अमेजन की 4 इंच वाली लाइटनिंग केबल सिर्फ 599 रुपये में उपलब्ध है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static