अल्फाबेट ने छीना एप्पल का ताज

2/2/2016 4:30:54 PM

जालंधरः अमरीकी बाजारों में सोमवार को घंटों की भारी खरीद-फरोख्त के बाद ऐल्फाबेट दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। ऐल्फाबेट ने दिग्गज कंपनी एप्पल को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। खास बात यह है कि करीब 5 महीने पहले ही ''ऐल्फाबेट'' अस्तित्व में आया था जब सर्च इंजन और टेक्नॉलजी कंपनी गूगल ने अपने पूरे कारोबार को समेटकर कर नई होल्डिंग कंपनी ऐल्फाबेट के अधीन कर लिया था।

तकनीकी दुनिया की इस कंपनी ने आज लोकप्रियता के मामले में मिस्टर परफेक्ट एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है। गूगल की नई पेरेंट कंपनी अल्फाबेट से एप्पल को जबरदस्त टक्कर ​मिली है। सोमवार को अल्फाबेट के शेयरों ने बेहतर तिमाही नतीजों के बाद 6 फीसदी की छलांग लगाई इसके बाद कंपनी के शेयर का मूल्य बढ़कर 55400 करोड़ डाॅलर हो गया। वहीं एप्पल के कुल शेयर की कीमत 53400 करोड़ रुपए है।

हाल के दिनों में आए बदलाव में निवेशकों ने एप्पल के प्रति बेरूखी दिखाई। इसका महत्वपूर्ण कारण था एप्पल ने लंबे समय से बाजार में कोई नया प्रोडक्ट पेश नहीं किया है। एप्पल के सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट आईफोन को बाजार में आए लगभग 9 साल हो चुके हैं। वहीं आज में आए रिपोर्ट के अनुसार एप्पल का लाभ तो बढ़ा है लेकिन सेल में ​कमी देखी गई है।

जहां तक गूगल की बात है तो इंटरनेट सर्च और विज्ञापन क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता बनाए रखी है। इसके अलावा गूगल वीडियो, मोबाइल, वेब ब्राउजिंग, ईमेल और मैप जैसी दूसरी सर्विस पेश करने के साथ ही इनमें बदलाव भी करता रहा है। गूगल की यह सर्विस अल्फाबेट की आय बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static