यह नया कांसैप्ट एयरक्राफ्ट है इलैक्ट्रिक, ऑटोमैटिक और लगे हैं दर्जनों पंखे

3/6/2016 10:15:36 AM

जालंधर : डिफैंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजैक्ट्स एजैंसी (डारपा) ने औरोरा फ्लाइट साइंसिज (Aurora Flight Sciences) को एजैंसी के लिए नया बिना पायलट के वॢटकल टेकऑफ और लैंडिंग (वी.टी.ओ.एल.) एयरक्रॉफ्ट बनाने के लिए अवार्ड देते हुए कांट्रैक्ट दिया है। नया एक्स-प्लेन (हवाई जहाज) जिसकी स्पीड  400 नोट्स और कार्गो लोड प्लेन का 40 प्रतिशत होगा जो लगभग 10,000 से 12,000 पाऊंड होगा। यह फ्यूल की बचत के मामले में पहले वाले मॉडल वी-22 ओस्प्रे से बेहतर माना जा रहा है। 

औरोरा ने इस नए प्लेन को लाइटनिंग स्ट्राइक का नाम दिया है जो इस प्लेन के लिए पूरी तरह से फिट बैठता है क्योंकि यह इलैक्ट्रिक है। लाइटनिंग स्ट्राइक परों पर लगे अपने 24 पंखों के जरिए 3 मैगावाट (4,000 हार्स पावर) की इलैक्ट्रिक पावर पैदा करता है। डारपा के मुताबिक यह आऊटपुट औसत वाणिज्यिक पवन टर्बाइन के बराबर है। रिसर्च एजैंसी ने इस टैक्नोलॉजीकली एडवांस्ड डिजाइन के लिए प्रशंसा भी की है। सैल्युलर एयरोडायनामिक विंग डिजाइन और ओवरइक्एटिड फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम्स हर पंखे के थस्र्ट (जोर) को एडजस्ट करता है। 

लाइटनिंग स्ट्राइक की टैस्ट फ्लाइट 2018 से पहले सम्भव नहीं होगी, हालांकि यदि आप यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि लाइटनिंग स्ट्राइक कैसे उड़ान भरेगा तो आप इसकी वीडियो जरूर देख सकते हैं जिसे डारपा ने पेश किया है। लाइटनिंग स्ट्राइक को उड़ानें भरने और लैंड करने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है तो इसके लिए आपको इसका कांसैप्ट वीडियो देखना होगा जो पंजाब केसरी गैजेट्स के फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/GadgetKesari/ पर उपलब्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static