सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब सस्ती सिम और नैट लांच करेगी यह कम्पनी
2/21/2016 6:16:13 AM

जालंधर : अब तक हर तरफ ''रिंगिंग बैल्स'' के सस्ते समारटफोन की धूम है लेकिन अब खबर है कि दुनिया का सबसे सस्ता फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लांच करने के बाद रिंगिंग बैल्स सिम कार्ड भी लांच करने की योजना बना रही है। स्मार्टफोन की तरह ही सिम कार्ड भी बहुत सस्ती दर से उपलब्ध होने बारे जानकारी सामने आई है। इसके अलावा इस सिम कार्ड पर बेहद सस्ती दर पर इंटरनैट भी उपलब्ध कराए जाने की रिपोर्ट है।
उल्लेखनीय है कि महज 251 रुपए की फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लांच करके रिंगिंग बैल्स विश्व भर में चर्चा का विषय बन गई है। अब देखना यह होगा कि स्मार्टफोन की तरह रिंगिग बैल्स का यह सिम कार्ड कितना सस्ता होगा, इसको लेकर भी लोगों में बहुत उत्साह बना हुआ है।