एडवेंट ने लांच किए नए ब्लूटूथ हैडसेट, 16 जीबी तक स्टोर कर सकते हैं गानें

4/11/2016 1:50:44 PM

जालंधर : एडवेंट के मोबाइल असैसरी बनाने वाले ब्रांड एडिट इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड ने लेटैस्ट ब्लूटूथ हैडसेट EchoPhonz BT500 को लांच किया है। यह ब्लूटूथ हैडसेट 8 से 10 मीटर तक की रेंज तक काम कर सकते हैं। कम्पनी के मार्केटिंग और सेल डायरेक्टर विक्रम कालिया ने कहा कि ब्लूटूथ हैडसेट कैटेगरी में EchoPhonz BT500 हमारी दूसरी पेशकश है।

यह हैडसेट ब्लूटूथ वर्जन वी3.0 और बिल्ट इन माइक के साथ आता है। इसमें पावरफुल रिचार्जेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो गाने सुनते समय 4-6 घंटों तक चल सकती है।

EchoPhonz BT500 में एफएम रेडियो भी दिया गया है और छोटा यूएसबी चार्जिंग इंटरफेस भी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस ब्लूटूथ हैडसेट्स की स्टोरेज को 16 जीबी तक बड़ा सकते हैं जिसका मतलब है कि गानों की बड़ी लाइब्रेरी आप अपने साथ लेकर चल सकते हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपए है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static