वायु प्रदूषण को कम करने की तरफ एक बड़ा कदम (देखें वीडियो)

1/19/2016 2:27:32 PM

जालंधर: डीज़ल इंजन को कम्प्रेशन-इग्निशन और CI इंजन भी कहा जाता है जो ज्यादा पॉवर देने के साथ अच्छी माइलेज देते है, लेकिन इससे निकलने वाले धूए में काफी हानीकारक पदार्थ शामिल होते है जो वातावरण को दूषित करते है। 

इस प्रदूषण को कम करने के लक्षय से 2013 में एक रिसर्च शुरू की गई थी जिसे अब थर्ड-पार्टी टेस्ट्स को पार कर पूरी तरह डिवेल्प किया गया है। इसको फ्रेंच मिनिस्ट्री ऑफ़ इकोलॉजी, सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड एनर्जी ने डिवेल्प किया है और डिवेल्प करने के बाद Peugeot कंपनी की 208, 508 कार मॉडल्स पर टैस्ट भी किया गया, टैस्ट के बाद इसे BlueHDi डीजल एग्जॉस्ट ट्रीटमेंट सिस्टम का नाम दिया गया।

इस तकनीक से हानीकारक पदार्थ धूए से अलग किए जाते है जिससे वातावरण को खराब होने से बचाया जा सकता है। इस तकनीक से बने इंजन को 2017 तक उपलब्ध किया जाएगा। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static