TVS जल्द ही भारत में लांच करेगी नई स्पोर्ट्स बाइक

8/2/2016 1:34:15 PM

जालंधर - भारत की वाहन निर्माता कंपनी TVS जल्द ही नया Akula 310 स्पोर्ट्स बाइक भारत में लांच करेगी जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है। इस बाइक को कंपनी BMW G310R की टक्कर में भारतीय बाजार में उतारेगी। रश लेन की रिपोर्ट के मुताबिक Akula फिलहाल अपने आखिरी टेस्टिंग फेस में पहुंच चुका है और इसे 2017 के पहले 4 महीनों के बीच लांच कर दिया जाएगा। 
इस बाइक की खासियतें - 
इंजन -

इस बाइक में 313 cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह इंजन 34 PS पावर के साथ 28 Nm का टार्क जनरेट करेगा। 
डिजाइन -
डिजाइन के मामले में यह बाइक प्रीमिअम स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर देगी। अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट सस्पेंशन के साथ बाइक के रियर में मॉनो शॉक लगा है। कवर्ड फ्रंट शो के साथ बाइक में दोनो साइड्स डिस्क ब्रेक्स मौजूद हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static