बेहतर साउंड क्वालिटी देने के लिए बने हैं यह हेडफोन

7/28/2016 4:32:14 PM

जालंधर - भारतीय कांसुमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Envent ने नए BoomBud ड्यूल पैरिंग स्टीरियो ब्लूटूथ हैडफोन लांच किए हैं जिन्हें कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 1,489 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध किया है। 

कंपनी ने हैडफोन को आकर्षक डिजाइन और सॉफ्ट मटेरियल से बनाया है और इसमें एअर कुशन का यूज किया है ताकि इसे लम्बे समय के लिए बिना परेशानी के यूज किया जा सके। 299 ग्राम भार के इस हेडफोन को बनाने में कंपनी ने बेहतरीन बैटरी का यूज किया है जो 10 घंटों का प्ले टाइम और 200 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देगी। खास बात यह है कि इस हेडफोन से आप दो मोबाइल्स को भी एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावर आन-आफ बटन, वॉल्यूम इनक्रीस/डिक्रीज बटन और प्ले/पॉज, आंसर/एंड कॉल करने के लिए मुलटी-फंक्शन बटन भी मौजूद है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static