बजाज अगले महीने लांच करेगी पल्सर का नया मॉडल
7/29/2016 12:43:30 PM
.jpg)
जालंधर - भारत की दो पहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अपने पल्सर का नया एडिशन सीएस400 दमदार इंजन के साथ अगले महीने लांच करेगी। एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए बजाज आॅटो के एमडी ने कंफर्म किया है कि बजाज की यह नई बाइक अगले महीने लांच होगी।
पल्सर सीएस400 बजाज की सबसे बड़ी डिस्प्लेसमेंट मोटरसायकिल होगी। ताकत की बात की जाए तो इसमें 375सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। यह इंजन 35 बीएचपी की ताकत के साथ 33 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा, साथ ही यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। लांच के बाद बजाज पल्सर सीएस 400 का सीधा कॉम्पटीशन महिंद्रा मोजो से होगा और इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।