3M ने लांच की 4k मल्टी-टच प्राजैक्टिड डिस्प्ले
8/29/2016 8:50:44 AM

जालंधर: भारत में 55 इंच की प्रोजेक्टर मल्टी टच स्क्रीन लांच करने के बाद 3 एम अब 65 इंच का मल्टी टच प्राजैकटर कैपेसिटिव सिस्टम मेटल मेश डिजाइन के साथ लांच करने वाली है। इस में मॉडरन, स्मार्टफोन की तरह का डिज़ाइन होने के कारण कई कमर्शियल एप्स इस पर चल सकेंगी।
इसके साथ एक स्टैंड भी आता है, जिस कारण कई सार्वजनिक स्थानों जैसे रिटेल लोकेशन्स, म्युज़ियम आदि में असैंबल किया जा सकता है। इस की खास बात यह है कि यह वाइड रेंज में आपरेटिंग सिस्टम को स्पोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 80 अलग -अलग टच्च को रिस्पांस करती है और 4k कम्पैटीबिलटी के साथ इस में ऐलबो और पाम रिजैकशन टैकनॉलॉजी और 3 साल की वारंटी मिलती है । यह मार्किट में सितंबर महीने से मुहैया करवाई जाएगी।