40 फीसदी कम होंगे 3जी नैट पैक के दाम, काॅल रेट होंगे कम
12/27/2015 2:57:49 PM
जालंधर : एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने 4जी सर्विस को शुरू कर दिया है और अब रिलायंस जियो ने भी 4जी सेवा को लांच कर दिया है। कम्पनियों की आपसी जंग में इंटरनैट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फायदा हो सकता है क्योंकि प्रत्येक कम्पनी 4जी सर्विस को बढ़ाने के लिए दूसरी कम्पनी से कम कीमत में 4जी लेकर आएगी। यही कारण है कि ग्राहकों को 4जी नेटवर्क सर्विस 3जी से भी सस्ती मिल सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले छह महीनों में देश के हर बड़े शहर में 4जी सेवा उपलब्ध होगी। इसका ग्राहकों को यह फायदा होगा कि उन्हें 3जी के दाम में 4जी सेवा इस्तेमाल करने को मिलेगी। हालांकि इसके लिए अभी 3 से 4 महीनें तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
4जी इंटरनैट की स्पीड 3जी से लगभग 10 गुना तेज है। फिलहाल कंपनियों द्वारा दिए जा रहे एक जीबी डाटा की औसत कीमत करीब 150 रुपए है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक डाटा की दरों में 40 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ऐसे में मौजूदा 3जी की कीमत से भी कम में 4जी डाटा मिल सकता है। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में कॉल दरों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

