हर्ले-डेविडसन ने पेश किया नया स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल मोटरसाइकिल (देखें तस्वीरें)

4/8/2016 5:05:41 PM

जालंधर: हर्ले-डेविडसन अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसे 1903 में शुरू किया गया था। आज हम आपको इस कंपनी की ऐसी स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल नाम की मोटरसाइकल के बारे में बताने जा रहें हैं जो अडवेंचर टूरिजम पसंद करने वाले किसी भी बाइकर को काफी पसंद आने वाली है।
क्या खास है इस दमदार हर्ले-डेविडसन बाइक में...
2016 हर्ले-डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल एक महंगी मोटरसाइकल है जिसकी कीमत 29,76,000 रुपए से शुरू होती है। इस बाइक का वीलबेस 1625 mm है और वजन 372 किलोग्राम है साथ ही इस मोटरसाइकल में बड़ा 22.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स:
इंजन:
2016 हर्ले-डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल बाइक में 1690 सीसी की क्षमता वाला एयर-कूल्ड, हाई आउटपुट इंजन लगाया गया है जो 138एनएम टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। एक लीटर फ्यूल में यह मोटरसाइकल लगभग 18 किलोमीटर तक का रासता तय कर सकती है।
लाइटनिंग:
रात में सफर करने के लिए इस मोटरसाइकल में ड्यूल हैलॉजेन और एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी फॉगलैम्प्स, ज्यादा असरदार इंडिकेटर (टर्न सिग्नल्स) और ब्रेक लाइट्स आदि लगाई गई हैं।
डिस्प्ले, स्पीकर:
यह हर्ले-डेविडसन 6.5-इंच के फुल कलर टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ बनाई गई है, जो बाइकर्स को सारी जरूरी सूचनाएं प्रदान करती है।इसमें बाइकर्स के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है साथ ही इसमें 5.25-इंच के स्पीकर्स भी मौजूद हैं। बाइक में आईपॉड/आईफोन के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें बूम बॉक्स 6.5जीटी रेडियो भी शामिल है।
स्टोरेज:
इस मोटरसाइकल में अच्छा-खासा सामन भी स्टोर किया जा सकता है। इन स्टॉरेज बॉक्सेज की अहमियत बाइकर्स खूब जानते हैं।
ब्रेकिंग:
ब्रेकिंग की बात की जाए तो इस स्ट्रीट ग्लाइट स्पेशल बाइक में ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस नए रिफ्लेक्स लिंक्ड ड्यूल डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं जो राइडर को स्पीड पर भी बाइक चलाने पर सुरक्षित महसूस करवाएंगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static