माइक्रोसॉफ्ट गेम बंडल में उपलब्ध करेगी 1टी. बी Xbox One

1/17/2016 1:48:48 PM

जालंधर: गेमरज़ के लिए एक बड़ी ख़बर है ! माइक्रोसॉफ्ट का एक टी. बी. वर्जना टॉम क्लैंसी्स द डिवीज़न के साथ फूल बंडल में बहुत जल्द मार्केट में उपलब्ध होगा। हील ही में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और ऐमेज़ान पर इसकी प्री-आर्डर बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस फुल बंडल की कीमत यू. एस. और कैनेडा में 400 डालर (लगभग 27,000 रुपए) है।

इस बंडल को बाकी के रिटेल स्टोर्स पर मार्च के महीने तक उपलब्ध किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस गेम का बीटा वर्जना 28 जनवरी को हमें देखने को मिलेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static