1200 प्रकाश वर्ष दूर मिली जीवन की नई उम्मीद

5/29/2016 11:16:22 AM

जालंधर : धरती से दूर अंतरिक्ष में जीवन की खोज शुरू से ही सपने जैसी रही है। इस सपने की तरफ बढ़ते हुए यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया - लॉस एंजिल्स के शोधकर्ताओं ने धरती से 1200 प्रकाश वर्ष दूर एक ग्रह की खोज की है जहां पानी और धरती की तरह वातावरण हो सकता है। केपलर 62एफ नामक इस ग्रह को लायरा नक्षत्र में खोजा गया है और यह धरती से 40 प्रतिशत बड़ा है। 

इस खोज के प्रमुख Aomawa shields जो कि एस्ट्रोफिजिक्स के माहिर हैं, का कहना है कि केपलर 62एफ का आकार जिस तरह का है उस हिसाब से यह पत्थरीले और समुद्र से घिरे ग्रहों की श्रेणी में आता है। नासा ने केपलर मिशन दौरान 2013 में केपलर 62एफ को खोजा गया था और यह भी देखा गया कि यह हमारे सूरज जैसे ठंडे तारो की परिक्रमा कर रहे 5 ग्रहों में से एक था लेकिन उस समय इस ग्रह की ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई थी। 

इसके बाद शोधकत्ताओं ने आंकड़ों से यह पता लगाया गया कि इस ग्रह को धरती की तरह गर्म रहने के लिए कार्बन डाईआक्साइड की जरूरत भी है जिससे केपलर 62एफ पर मौजूद पानी तरल अवस्था में रह सके। इन आंकड़ों के आधार पर ही इस ग्रह को धरती जैसा ग्रह कहा गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static