Sony ने लांच किए 4K सीरीज के नए TV
7/1/2016 11:59:56 AM

जालंधर - जापान की इलेक्ट्रानिक कंपनी सोनी ने अपने 4K अल्ट्रा HD TV की सीरीज को बढ़ाते हुए नए XBR-X800D, XBR-X750D और XBR-X700D 4K TV मॉडल्स को लांच किया है जो साइज के मामले में कंपनी के पिछले साल लांच किए गए TV से काफी सस्ते हैं।
कंपनी की यह सीरीज हाई डायनामिक रेंज जैसे खास फीचर को सपोर्ट करती है। यह टीवी गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जिससे आप एप्स को भी इनमें यूज कर सकते हैं। इन टीवीस से आप होम ऑटोमेशन, IoT डिवाइसिस जैसे कि लाइट्स, थर्मोस्टाट्स और विंडो शेड्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इस 4K रेंज के टीवीस की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स-
टीवी मॉडल डिस्प्ले साइज कीमत
XBR-49X700D 49-इंच $999.99 (67,434 रुपए)
XBR-65X750D 65-इंच $2,299.99 (1,55,088 रुपए)
XBR-X800D -
XBR-43X800D 43-इंच $1,299.99 (87,664 रुपए)
XBR-49X800D 49-इंच $1,499.99 (1,01151 रुपए)
इन सभी मॉडल्स की प्री-आर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और इन्हें कुछ ही दिनों में देश भर के सभी सोनी डीलर्स से खरीदा जा सकेगा।