Fujifilm ने पेश किया 4K वीडियो बनाने के लिए खास कैमरा
7/7/2016 1:42:50 PM
जालंधर - जापान की मल्टीनेशनल कंपनी Fujifilm ने अपने X-T1 कैमरे की कामयाबी के बाद आज नए X-T2 कैमरे को पेश किया है। इसे कंपनी ने 2014 में लांच किए गए X-T1 कैमरे का अपग्रेड वर्जन कहा है।
कैमरे के फीचर -
सेंसर साइज -
इस कैमरे में 24.3-मेगापिक्सेल (APS-C) X-ट्रांस CMOS III सेंसर लगा है जो शार्प DSLR इमेज कैप्चर करता है।
खास फीचर -
कंपनी ने इसमें X-प्रोसेसर प्रो चिप लगाई है जो अल्गोरिथम की मदद से ज्यादा एक्यूरेट ऑटोफोकस करने में मदद करेगी।
वीडियो शूटिंग -
वीडियो की बात की जाए तो यह कैमरा 4K वीडियो 24, 25 और 30 fps की स्पीड से शूट करता है। इसमें 1080p और 720p पर 24, 25, 30, 50 और 60 fps से रिकार्ड करने की अॉप्शन भी मौजूद है।
डिजाइन -
इस कैमरे को नए वैथर-रेसिस्टेंट डिजाइन के तहत बनाया गया है, ताकि आप कहीं भी आसानी से इसका यूज कर सकें।
अन्य फीचर -
इसमें 3-इंच टिल्टिंग LCD स्क्रीन और शेयरिंग के लिए WiFi कनेक्टिविटी दी गई है।
कीमत -
इसकी कीमत XF 18-55mm लेंस किट के साथ $1,900 (करीब 1,28,059 रुपए) है और बिना लेंस के आप इसे $1,600 (करीब 1,07,883 रुपए) कीमत में खरीद सकेंगे। इस कैमरे को सितम्बर के महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

