2018 ऑटो एक्सपो में UM motorcycle पेश करेगी 400cc की एडवेंचर बाइक
9/5/2017 10:01:45 PM

जालंधर- भारत में अभी कुछ समय पहले ही अमरीकी टू वीलर कंपनी यूएम ने Renegade Commando क्लासिक और Renegade Commando मोजेव बाइक्स को लांच किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अब एक नई बाइक को पेश करने की योजना बना रही है। जिसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल 300 सीसी से अधिक होगा। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नही किया है।
वहीं कंपनी ने 350 सीसी से 400 सीसी के बीच विस्थापन के साथ एक नया वी-ट्विन इंजन विकसित करने के बारे में बताया था। इसलिए, नई मोटर के यह एडवेंचरस मोटरसाइकिल कम्पनी का पहला उत्पाद हो सकता है।
बता दें कि कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नई मोटरसाइकिल, रेनेगेड कमांडो क्लासिक और रेनेगेडे कमांडो मोहावे भी लांच किया है। ये दोनों मोटरसाइकिलें 279 सीसी है और इनका इंजन 24.8 बीएचपी और 23 एनएम टॉर्क पैदा करता है।