भारत में लांच हुई Triumph Street Scrambler बाइक, जानें फीचर्स

8/24/2017 8:37:58 PM

जालंधर- भारत में  ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने अपनी नई बाइक ट्रायंफ स्ट्रीट स्क्रैब्लर लांच दी है। इसकी कीमत 8.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। स्ट्रीट स्क्रैब्लर दिखने में ट्रायंफ बॉनविले की तरह ही है। हालांकि इसमें साइड माउंटेड स्क्रैमब्लर स्टाइल एग्जॉस्ट दिया गया है जो इसके लुक को ज्यादा आकर्षक बनाता है। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट व्हील को बड़ा, एडवेंचर स्टाइल राइडर फुटपेग्स और एल्यूमीनियम रियर रेक के साथ इंटरचेंजेबल पिलियन सीट दी गई है।

PunjabKesari

पावर स्पेसिफिकेशन:

स्ट्रीट स्क्रैब्लर में 900cc पैरैलेल ट्विन इंजन दिया गया है जो स्ट्रीट ट्विन में दिया गया है। लेकिन इसमें थोड़ा ट्यून किया गया है। इसमें लगा लिक्विड कूल्ड इंजन 54bhp की पावर और 80Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें लीवर पर हल्के फील के लिए टॉर्क असिस्ट कल्च और सीट के नीचे USB चार्जिंग शॉकेट दिया गया है।

 

फीचर्स 

स्ट्रीट स्क्रैब्लर में 19 इंच फ्रंट व्हील, लॉन्गर सस्पेंशन ट्रेवल और ऑफ रोड इस्तेमाल के लिए स्विचेबल ABS दिया गया है। आपको बता दें स्ट्रीट ट्विन में स्टैंडर्ड ABS है जिसे स्विच्ड ऑफ नहीं कर सकते। स्ट्रीट स्क्रैब्लर में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें करीब 150 से ज्यादा एक्सेसरीज फिट की जा सकती हैं। भारतीय बाजार में यह बाइक डुकाटी स्क्रैब्लर डेसर्ट स्लेड को टक्कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static