दुनिया के सामने पेश हुई Mercedes की यह बेहतरीन कार, कीमत 17.41 करोड़

9/12/2017 10:12:09 PM

जालंधर- 2017 फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में मर्सडीज़ ने अपनी शानदार स्टाइल और दमदार इंजन वाली कार पेश की है। मर्सडीज़ AMG प्रोजैक्ट वन नाम की इस कार में कंपनी ने 1.6-लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन लगाया है। इसके साथ ही कार में 4 इलैक्ट्रिक मोटर भी लगाई गई हैं जो 1000 बीएचपी पावर जनरेटी करती हैं, इसके बाद भी कार का कुल वजन 1000 किलोग्राम ही है। इस कार की कीमत कंपनी ने 17.41 करोड़ रुपए रखी है।

PunjabKesariइंजन

मर्सडीज़-एएमजी प्रोजैक्ट वन का मैकेनिज़्म बेहतरीन है। यह कार 6 सेकंड से भी कम समय में 0 से 200 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। प्रोजैक्ट वन की टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है।इसके फ्रंट में बैटरी को समान भार के हिसाब से कार में लगाया गया है। कंपनी ने कार में नए डबल क्लच गियरबॉक्स की जगह ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन लगाया है।

PunjabKesariलुक

इस कार के एक्सटीरियर को कंपनी ने बेहतरीन डिज़ाइन और शानदार लुक के साथ पेश किया है। इंटीरियर की बात करें तो कार में बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। कार की स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह हाईटैक है। तूफानी रफ्तार वाली इस कार को लेकर मर्सडीज़ का कहना है कि इस कार को रोजाना यूज के हिसाब से चलाया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static