टाटा टियागो एक्सटीए लांच, कीमत 4.79 लाख रूपए
8/17/2017 3:39:30 PM

जालंधरः भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने टियागो एक्सटीए का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट लांच किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रूपए है। बता दें कि टियागो एक्सटीए को एक्सटी पेट्रोल वेरिएंट पर तैयार किया गया है, यह रेग्यूलर वेरिएंट से करीब 42,000 रूपए महंगा है।
इंजन
टियागो एक्सटीए केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का ऑर्क देता है। इसका डिजायन मौजूदा टियागो हैचबैक जैसा है, इस में एक्सटीए वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं।
डीज़ल में कंपनी ने अभी तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं जोड़ा है। टियागो के डीज़ल वेरिएंट में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन में फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।