Suzuki भारत में पेश करेगी 150 सीसी क्रूजर बाइक, मिलेगी बजाज अवेंजर को टक्कर

10/28/2017 6:12:13 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भारत में अपनी एक नई क्रूजर बाइक को लांच करने वाली है। कंपनी की इस नई बाइक का नाम Suzuki GZ150 होगा और इसे 7 नवंबर को लांच किया जाएगा। माना जा रहा है कि सुजुकी की इस नई बाइक का मुकाबला बजाज अवेंजर 150 से होगा।

PunjabKesari

इंजन 

सुजुकी नई क्रूज़र में जिक्सर की 155सीसी बाइक वाला इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा। हालांकि, सुजुकी ने नई क्रूजर बाइक से जुड़े फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। 

 

फीचर्स

सुजुकी की नई 150सीसी क्रूजर में लंबे हैंडलबार्स, रिलैक्स्ड सीटिंग पोजिशन आदि क्रूजर बाइक्त फीचर्स होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में कंपनी अपनी पहली 150सीसी क्रूजर बाइक को रेट्रो लुक में लांच करेगी या फिर मॉडर्न लुक में। 

PunjabKesari
कीमत 

दावा किया जा रहा है कि इस नई बाइक की अनुमानित कीमत 75,000 रुपए से 80,000 रुपए के बीच हो सकती है और वहीं इसकी ईंधन क्षमता 11.5 लीटर हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static