स्कोडा भारत में पेश करेगी Karoq SUV का नया वेरिएंट, जानें फीचर्स

8/13/2017 4:34:18 PM

जालंधर- प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में कोडियाक एसयूवी को जहां लांच करने के लिए तैयार है। वहीं अब मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी देश में कारोक एसयूवी को शुरू करने की संभावनाओं की भी तलाश कर रही है। भारत में स्कोडा देश में एसयूवी सेगमेंट में फिर से प्रवेश कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि स्कोडा इस साल के अंत तक भारत में कोडिक एसयूवी पेश करेगा।

PunjabKesari

इस बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग निदेशक आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कोडियाक कंपनी की नई एसयूवी रणनीतियों की शुरुआत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कोडा भारत के लिए कारोक के छोटे एसयूवी का मूल्यांकन कर रहा है। 


इस समय अंतरराष्ट्रीय कारोक के इंजन विकल्प में 1 लीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.6 लीटर और 2 लीटर तेल बर्नर शामिल हैं। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। टॉप-स्पेम मॉडल भी ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि नई कार में भी ये फीचर्स दिए जा सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static