इसी साल भारत में लांच होगी Renault Captur, इन कारों को मिलेगी टक्कर
8/29/2017 2:38:43 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी रेनो की कार कैप्चर इंटरनेशनल मार्केट में काफी लोकप्रिय है। वही अब इस कार को कंपनी भारत में भी लांच करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक रेनो इंडिया ने घोषणा की है कि वह इसी साल भारतीय बाजार में इसे लांच करेगी। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि उसने भारत में 300 डीलरशिप का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय बाजार में कंपनी इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन करेगी और इसके लांच होने की सही तारीख अगले दो महीनों में बता देगी।
क्रैश टेस्ट
कैप्चर एसयूवी में पैसेंजर सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है। हाल ही में इसके यूरोपियन मॉडल को लैटिन NCAP के क्रैश टेस्ट में पैसेंजर सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली थी। सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में चार एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, संभावना है कि भारत आने वाली रेनो कैप्चर भी इतनी ही सुरक्षित होगी।
कीमत
भारतीय बाजार में रेनो कैप्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा और महिंद्रा एक्सयूवी 500 जैसे मोडलों से होगा। इस लिहाज से इसकी एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रुपए से 14 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
बता दें कि भारत में इस कार के लांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस कार को मार्केट में कैसा रिस्पांस मिलता है।