एमजी मोटर्स लांच कर सकती है SUV कार

Wednesday, Sep 13, 2017-05:17 PM (IST)

जालंधरः चीन की चार वाहन निर्माता कंपनी एसएआईसी भारतीय मार्केट में प्रवेश करने जा रही है, उनका प्लान एमजी मोटर्स के साथ मार्केट में उतरने का है। इस बारे में एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चबा ने भारतीय बाजार के लिए ऑटोमेकर की योजना का खुलासा किया है।

 

राजीव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि एमजी मोटर्स का पहला उत्पाद कॉम्पैक्ट एसयूवी होगा जो हुंडई क्रेटा को प्रतिद्वंद्वी करेगा। चबा ने कहा कि पहले चरण में एसएआईसी हॉलोल निर्माण संयंत्र को दोबारा शुरू करने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और फिर वार्षिक उत्पादन 60,000 इकाइयों से बढ़कर 80,000 इकाइयों तक कर देगा। 

 

नई खबरों के मुताबिक, हुंडई क्रेता के प्रतिद्वंद्वी के लिए पहला उत्पाद कॉम्पैक्ट एसयूवी होने की संभावना है। कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाद एक छोटा सा एमपीवी और हैचबैक होगा। चाबा ने खुलासा किया था कि पहला लांच 201 9 में होगा और दूसरा लांच 2020 के लिए होगा। 
 

Related News

अब इस देश में भी बिजली का बिजनेस करेंगे अडानी, मिला भारी-भरकम प्रोजेक्ट

Ganesh Chaturthi के मौके पर 25,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, चीनी सामान से दूर रह रहे खरीदार

Reliance रिटेल अपने प्रमुख FMCG ब्रांड्स को RCPL में शिफ्ट कर बिजनेस विस्तार की तैयारी में

Google पर फोटो ढूंढना हुआ आसान, यूजर्स के लिए आएगा ये कमाल का फीचर

पैसे डबल करने का मौका…कल धमाका करने आ रहे हैं ये 3 IPO

PwC का बड़ा फैसला, 1800 कर्मचारियों को निकालेगी बाहर

बिक जाएगी Kwality Walls, कॉर्नेटो और मैग्नम आइसक्रीम! खरीदने के लिए तीन प्रमुख कंपनियां आगे